Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में तालिबान सरकार के मंत्री समेत 12 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका एक मीटिंग के दौरान मंत्रालय परिसर में हुआ.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिकयह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेज़बानी कर रहे थे.
ये विस्फोट कैसे हुआ और किन लोगों ने अंजाम दिया इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. तालिबान सरकार ने ‘The Khorasan Diary’ से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है. तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलील रहमान हक्कानी को अगस्त 2021 में समूह की सत्ता में वापसी के बाद शरणार्थियों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.